रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे अभी तक भरे नहीं गए हैं। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। साथ ही चार साल में भी ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध नहीं हो सका है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल परियोजना का शुभारंभ लगभग चार वर्ष पूर्व हुआ था। कार्य की शुरूआत गांव में युद्धस्तर पर की गई। लेकिन जैसे जैसे समय गुजरता गया वैसे वैसे काम की रफ्तार भी धीमी होती गई। गांव में पानी की टंकी बना दी गई। साथ ही पूरे गांव में सड़कें खोदकर पाइप लाइन भी बिछा दी गई। लेकिन पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोदने के बाद जिम्मेदार इन सड़कें को ठीक करना भूल गए। खोदी गई सड़कों को अब तक ठीक नहीं कराया गया है। जिसके चलते राहगीर परेशान हो रहे हैं। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है। कई बार मांग के बावजूद अभी तक इन सड़कों को सही नहीं किया गया है। गांव की निवासी अखिलेश कुमारी ने बताया कि जल जीवन मिशन पर उपलब्ध डाटा के अनुसार गांव में 467 घरों में वाटर टैपिंग हुई साथ ही बालबाड़ी या आंगनबाड़ी समेत तीन स्थानों पर टैपिंग और हुई।ं लेकिन अब तक गांव में नल से जल की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीण इंतजार में हैं कि कब उन्हें नल से जल पीने को मिलेगी। लेकिन जिस तरह से योजना का हाल चल रहा है। फिलहाल तो नल से जल मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। उन्होंने डीएम से योजना के तहत गर्मी के मौसम से पूर्व नल से जल उपलब्ध कराने की मांग की है।