रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग गांव में छह दिनों से पानी की टंकी के कनेक्शन का फेस न आने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
कुठौंदा बुजुंर्ग गांव निवासी जवान सिंह, मनमोहन सिंह, अतर सिंह, शिवमोहन सिंह, संतराम कुशवाहा आदि ने बताया कि गांव में पानी की आपूर्ति के लिए नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। बताया कि गांव में बीते छह दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल की आपूर्ति न होने से ग्रामीण परेशान हैं। उनके लिए पेयजल के लिए अब एकमात्र सहारा सरकारी हैंडपंप बने हुए हैं। हैंडपंप से पानी भरने में ग्रामीणों को समय भी अधिक लगता है और उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है। प्रधान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस बाबत उन्होंने ऑपरेटर से बात की थी उसने बताया कि बिजली का फेस न आने से मोटर नहीं चल पा रही है। यदि फेस अउा जाता है तो पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जल निगम के अधिशाषी अभियंता अंचल गुप्ता ने बताया कि गांव में फेस की समस्या आ रही है। जिसके चलते मोटर नहीं चल पा रही है। इस बारे में बिजली विभाग को सूचित किया गया है। झांसी की टीम आकर समस्या का समाधान करेगी। जिसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
