छोटे गांव के होनहार ने भरी बड़ी उड़ान,,पास की यह कठिन परीक्षा,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के छोटे से गांव से निकलकर बड़ी उड़ान भरने वाले महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र ने जेईई मेन्स परीक्षा में 92.30 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है। यह छात्र एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन उसकी लगन, मेहनत और माता-पिता के सहयोग ने उसे यह मुकाम दिलाया है।
महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र दीपक द्विवेदी एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सलिल कुमार खेती करते हैं और माता विनीता द्विवेदी गृहिणी हैं। आर्थिक चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद दीपक ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। दीपक की सफलता यह दर्शाती है कि यदि संकल्प और समर्पण हो, तो किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य पाया जा सकता है। उसकी सफलता की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखता है। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर अभ्यास को दिया। कहा कि पूरे वर्ष मैंने नियमित पढ़ाई की, समय का सही उपयोग किया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। समय का सही उपयोग और कठिन परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है। शिक्षक और माता-पिता ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मेरा सपना है कि मैं एक अच्छा इंजीनियर बनूं और समाज में योगदान दूं। पिता सलिल कुमार ने कहा कि उसकी मेहनत से वह इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करेगा। बेटे की उपलब्धि पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान और प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व की बात है। ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को आगे और बेहतर अवसर देने की कोशिश की जाएगी।

आपकी अपनी चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment