जालौन में शुरू हुआ सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल,, चिकित्साधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

This hospital with facilities started in Jalaun, the medical officer inaugurated it by cutting the ribbon

Jalaun news today । जालौन नगर में ग्लोबल हॉस्पिटल का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश राजपूत ने किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नगर में औरैया रोड पर चुंगी नंबर चार के पास ग्लोबल हॉस्पिटल का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। हॉस्पिटल का शुभारंभ झांसी में चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश राजपूत ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में एक हॉस्पिटल की आवश्यकता थी। जिसे ग्लोबल हॉस्पिटल पूरा करेगा। उन्होंने हॉस्पिटल के संचालकों से अपील की क्षेत्र की जनता कृषि आधारित है। ऐसे में मरीजों को उचित दर पर इलाज मुहैया कराएं। संचालन कर रहे डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में यदि मरीज और तीमारदारों को सुविधाएं मिलती हैं तो निश्चत ही मरीज किसी अन्य जगह नहीं जाएगा। लोग अपने नजदीक स्थानर पर ही इलाज कराना उचित समझते हैं। बस उन्हें ऐसा न लगे कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है।

हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अमित ने कहा कि उनकी मंशा है कि आगे चलकर हॉस्टिल को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जाए। हास्पिटल में मरीजों को 24 घंटे इमर्जेंसी सुविधा उचित दर पर मिलेगी। बताया कि मरीजों को प्रथम परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन वर्मा, डॉ. आरके राजपूत, डॉ. पीएन शर्मा, डॉ. मोहसिन, डॉ. अंसारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment