रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन के बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास सामने से आ रही बाइक से बचने के चक्कर में बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला भवानीराम निवासी छोटे अपनी पत्नी रानी के साथ स्कूटी से किसी काम के चलते बंगरा गए थे। दोपहर में वह स्कूटी से वापस जालौन लौट रहे थे। बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास संचालित गिट्टी प्लांट के पास सामने से आ रहे बाइक के चालक ने अचानक कट मार दिया। कट से बचने के चक्कर में वह स्कूटी से नियंत्रण खो बैठे। संतुलन बिगड़ने के कारण दंपत्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस के माध्यम से घायल दंपत्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल दंपत्ति का इलाज चल रहा है। वहीं, कट मारकर बाइक सवार मौके से भाग निकला।
