
UP News Today । एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से शुक्रवार को मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज महोबा दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का वहां के विधायक समेत अन्य लोगों ने जमकर विरोध किया। रिपोर्ट के अनुसार चरखारी के विधायक कई गांवों में पानी न पहुंचने और पाइपलाइन के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज हैं इसी को लेकर उनकी मंत्री से बहस हुई।
महोबा दौरे पर पहुंचे थे मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को महोबा द्वारा पर पहुंचे थे बताया जा रहा है कि मंत्री अभी वहां दौरा कर ही रहे थे तभी उनका चरखारी से विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत से बहस हो गई विधायक और समर्थकों का कहना था कि जल जीवन मिशन के तहत नल तो लगा दिए गए हैं पर उन नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है इसके अलावा जो पाइप लाइन डालने के लिए सड़के को दी गई है उनकी मरम्मत भी नहीं हुई है इसी बात को लेकर विधायक और मंत्री के बीच की तैसी हुई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विवाद बढ़ता देश मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को लेकर खुद डीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर ग्राम प्रधानों के साथ में उन्होंने बैठक भी की।

इस संबंध में भाजपा विधायक बृजभूषण सिंह का कहना है कि गांव में पानी की भीषण तिलक है और सड़कों की बदहाली से जनता त्रस्त है और उन्हें इस संबंध में जनता के ताने और बातें सुनाई पड़ती है।











