
Jalaun news today । जालौन नगर में दुकान पर ग्राहक बुलाने को लेकर बाजार में दुकानदारों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के दुकानदार को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के बाजार बैठगंज में बाला प्रसाद की किराने की दुकान है। बालाप्रसाद के भतीजे ने संजीव कुमार राठौर ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की सुबह चाचा दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसी दुकानदार छोटे गुप्ता निवासी चुर्खीबाल ग्राहकों को दुकान पर बुलाने को लेकर विवाद करने लगे। इसी विवाद में उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। जब चाचा ने उन्हें गाली देने से मना किया तो वह लाठी, डंडे लेकर आ गए और चाचा के साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठियां मारने से चाचा लहूलुहान होकर गिर गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। मारने के बाद पड़ोसी दुकानदार ने जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बाला प्रसाद का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कर्मचारी ने लगाया साझीदार पर मारपीट का आरोप,,यह बताई बजह,,
जालौन। दुकान पर कर्मचारी रखने के बाद उसका पेमेंट साझेदार ने अपने पास रख लिया। जब कर्मचारी ने रुपये मांगे तो साझेदार ने दुकानदार के साथ गाली, गलौज कर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित दुकानदार ने मामले की तहरीर कोतताली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर निवासी परमात्मा ने पुलिस को बताया कि उसने जालौन निवासी सालिम के साथ देवनगर चौराहे पर मिठाई की दुकान साझेदारी में खोली थी। जिसमें 20 हजार रुपये प्रतिमाह पर एक कर्मचारी रखा था। जिसका पेमेंट सालिम ने अपने पास रख लिया था। काफी दिनों तक जब उन्होंने कर्मचारी को पेमेंट नहीं दिया तो कर्मचारी ने उनसे फोन पर पेमेंट की मांग की। इससे नाराज होकर सालिम अपने साथियों के साथ दुकान पर आ धमके और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मिलकर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
