रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन नगर में पुलिस की एंटी रोमियों टीम के सुस्त हो जाने के कारण नगर में मजनुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आरोप है कि सड़क पर घूमते मजनू स्कूली छात्राओं व राहगीर महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। अभिभावकों ने पुलिस से मजनुओं पर रोक लगाने की मांग की है।
अभिभावक अखिलेश लाक्षाकार, मुकेश श्रीवास्तव, मनीष परिहार, अरविंद कुमार, सुनील त्रिपाठी आदि ने बताया कि बस स्टैंड के आसपास छात्राओं के इंटर कॉलेज संचालित हो रहे। इसके अलावा चुर्खी रोड पर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण बस स्टैंड और चुर्खी रोड बालाजी के आसपास छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में इन स्थानों पर मजनुओं का जमावड़ा लगा रहता है। मजनुओं की चहलकदमी और उनके द्वारा स्कूली छात्राओं व युवतियों को देखकर कसीं जानें वाली फब्तियों के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है। यदि यहां एंटी रोमियो पुलिस तैनात रहे तो छात्राओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
