रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । हिंदू राष्ट्र के लिए अग्रसर सन्यासी सशक्त यात्रा नगर में दिनांक 26 मार्च दिन बुधवार को दोपहर तीन बजे से द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से निकलेगी। यह यात्रा बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, कांजी हाउस चौराहा से डाकघर होते हुए देवनगर चौराहा से होकर काली माता मंदिर बस स्टैंड से झंडा चौराहा पर पहुंचेगी। यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख, पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महंत मधुराम शिवाजी महाराज उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जाति पाति की करो विदाई, हिंदू सनातनी भाई र्भा होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक हिमांशु दुबे व प्रियांश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दी है।