रामलीला के सातवें दिन हुआ इस लीला का मंचन

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के खंनूवा में चल रही रामलीला मंचन के सातवें दिन सीता हरण की लीला का मंचन किया गया जिसमें सीता तथा रावण के संवाद को दर्शकों ने जमकर सराहा ,हास्य कलाकार कि कला को देखकर सभी दर्शक अपनी-अपनी दीघार्यों में हंसी के चलते लोटपोट हो गए।
राम जानकी मंदिर पर रामलीला का मंचन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है रामलीला के मंचन में सीता हरण की लीला का मंचन हुआ जिसमें रावण की बहन सूर्पनखा के नाक कान लक्ष्मण द्वारा काट देने पर रावण ने राम से बदला लेने के लिए सीता के हरने की योजना बनाई, मामा मारीच को सोने का हिरण बनाकर भेजा गया, जिसको पकड़ने के लिए राम जी पीछे चल दिये तत्पश्चात लक्ष्मण भी भाई के पीछे चले गए ,सीता पंचवटी की कुटिया में अकेली थी तभी रावण साधु का भेष बनाकर आया और सीता का हरण कर ले गया, इस बीच साधू भेष रावण तथा सीता के बीच जो संवाद हुआ उसे बैठे दर्शक ने जमकर सराहा। राम की भूमिका में राम बिहारी ,लक्ष्मण गोलू जसुआपुरा ,सीता अंजू तिवारी, साधु भेज धारी रावण रमेश, की कला को सभी दर्शकों ने जमकर सराहा।

Leave a Comment