UP news today । बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम‘ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय ( डीजीपी ऑफिस ) में एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्रीय भावना तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करना रहा।
सिग्नेचर बिल्डिंग में हुये इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत वन्देमातरम के सामूहिक गायन के साथ-साथ इस ऐतिहासिक क्षण से संबंधित कार्यक्रम एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस अवसर पर दिए गए सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक , अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था , अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं तथा अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ की बैण्ड टीम द्वारा राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम‘ की मनोहारी एवं उत्साहपूर्ण धुन प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थितजनों में राष्ट्रप्रेम की सजीव अनुभूति उत्पन्न की। इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए डीजीपी राजीव कृष्णा ने 35वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड टीम को पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त 35वीं वाहिनी पीएसी एवं 32वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड टीमों द्वारा जनपद लखनऊ के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थलों-डा० राममनोहर लोहिया पार्क गोमतीनगर, हजरतगंज, रेलवे स्टेशन चारबाग, परिवर्तन चौक, 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, हाईकोर्ट के निकट क्षेत्र तथा आलमबाग बस स्टेशन पर ‘वन्दे मातरम’ की आकर्षक एवं प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।







