रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी होनहार कबड्डी खिलाड़ी उपेंद्र सेंगर का चयन उत्तर प्रदेश जूनियर कबड्डी टीम में हुआ है। यह झांसी मंडल के खेल इतिहास में पहला अवसर है जब किसी खिलाड़ी का चयन जूनियर नेशनल लेवल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
ग्राम लौना जैसे छोटे से गांव से निकलकर उपेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है और अब वह उत्तर प्रदेश की टीम में जूनियर नेशनल कबड्डी चौंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चौंपियनशिप का आयोजन 15 से 18 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किया जाएगा, जहां उपेंद्र सेंगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उपेंद्र सेंगर के चयन से उनके गांव के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। खेल प्रेमी धीरज बाथम, सोनू सिंह आदि ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि उनका चयन आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।





