आध्यात्मिक वातावरण में हो रहा इस गांव में इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन,,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद के पास बंगरा रोड पर स्थित शिव शंभू धाम परिसर में आध्यात्मिक वातावरण के बीच नौ कुंडी शिवशक्ति महायज्ञ, देवी भागवत महापुराण पाठ और रात्रिकालीन रामलीला का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जा रहा है।
देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मां दुर्गा के अवतारों का वर्णन किया गया। महायज्ञ के साथ चल रही देवी भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन भागवताचार्य अरविंद मिश्रा ने भक्तों को दिव्य कथाओं से सराबोर कर दिया। कथा में उन्होंने मां दुर्गा के नौ रूपों की महिमा, शक्ति तत्व की उत्पत्ति, राक्षसों पर देवी के प्रहार, और धर्म की स्थापना में नारायण शक्ति के योगदान का गूढ़ और प्रेरणास्पद विवरण दिया। उन्होंने बताया कि कैसे शक्ति बिना शिव भी शव के समान हैं और सम्पूर्ण ब्रह्मांड में देवी की सत्ता व्याप्त है। श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण के दौरान जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कथा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मानव जीवन में मातृशक्ति की उपासना किस प्रकार से कल्याणकारी होती है और कैसे यह कर्म, भक्ति व ज्ञान की त्रिवेणी से जोड़ती है। उधर रात्रिकालीन सांस्कृतिक आयोजन में रामलीला का मंचन हुआ जिसमें रावण के अत्याचार, अहंकार, ऋषियों की तपस्या में विघ्न डालने, तथा दशरथ दरबार में श्रीराम के जन्म की लीला का प्रभावशाली मंचन हुआ। रामलीला मंडली ने अपने अभिनय से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। श्रीराम जन्म के दृश्य में जब बालक राम को पहली बार माता कौशल्या की गोद में दिखाया गया तो माहौल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आंखें आनंद व श्रद्धा से नम हो उठीं।

Leave a Comment