
Mumbai news today।फिल्म जगत से शुक्रवार की सुबह एक बहुत दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती देर रात जाने-माने हास्य अभिनेता जूनियर महमूद उर्फ नईम सैयद का कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया।

वह 67 साल के थे। उनके निधन की खबर सुनकर फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया था और वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे जहां बीती देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा।

