एक दिन की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनी ये छात्रा,, यह है उद्देश्य

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज की छात्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनकर स्वास्थ्य विभाग की जानकारियां हासिल की।


मिशन शक्ति के अंतर्गत सरकारी विभागों में कामकाज की कार्यप्रणाली को समझने और नवाचार के माध्यम से बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विभागों में एक दिन के लिए बालिकाओं को अधिकारी बनने का मौका दिया जा रहा है।

इसी क्रम में आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा नवम की छात्रा शुभांशी तिवारी को एकदिवसीय प्रतीकात्मक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया को समझा। अस्पताल में भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जाना। इसके अलावा डॉक्टरों से ओपीडी के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के कार्य क्षमताओं का आंकलन एवं संवर्धन के बारे में चर्चा की।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी केडी गुप्ता ने शुभांशी को चिकित्सा कार्य संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या श्वेता गुप्ता, राजा सर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment