रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के बाराहीं देवी मेला मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में जालौन राईडर्स और प्रेम ज्वैलर्स-11 के बीच हुए मुकाबले में जालौन राइडर्स ने 55 रनों से प्रेम ज्वैलर्स-11 को हराया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जालौन राइडर्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज रिषी ने 19 गेंद में 28 रन और प्रियांशु कुमार ने 12 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को बढ़िया शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पांच छक्के और तीन चौके जमाए। इस अच्छी शुरूआत के बाद मैदान पर आए आदिल खान ने कुछ दर्शनीय शॉट खेले। उन्होंने 19 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 110 रनों तक पहुंचाया। दूसरी पारी में खेलने आई प्रेम ज्वैलर्स-11 की टीम के बल्लेबाज शुरूआत से ही संघर्ष करते नजर आए। ओपर विकी पोरसा अपना खाता खेले बिना ही विकेट गंवा बैठे। दूसरे छोर पर रोहित सिंह ने आठ गेंदों में 13 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन वह भी लंबी पारी खेलने में विफल रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पूरी टीम 8.3 ओवर में 55 रन बनाकर आउट हो गई। इस मुकाबले को जालौन राइडर्स ने 55 रनों से जीत लिया। जालौन राइडर्स की ओर से 39 रनों के साथ दो विकेट लेने वाले आदिल खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच क्षत्रिय क्रिकेट क्लब और विजय अंगारा के बीच हुआ। क्षत्रिय क्रिकेट क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त और प्रदुम्न ने 40 रनों की साझेदारी निभाई। देवदत्त 22 और प्रदुम्न 18 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने सात विकेट पर 91 रन बनाए। जबाब में खेलने उतरी विजय अंगारा की टीम के बल्लेबाज उवैश ने 29 रन और रिजवान अंसारी ने 28 रनों की पारी खेली। लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सके। टीम निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट पर 80 रन ही बना सकी। इस मैच में क्षत्रिय क्रिकेट क्लब ने 11 रनों से जीत दर्ज की।
