जेपीएल सीजन टू में इन टीमों के बीच हुई भिड़ंत,, विजेता बनी ये टीम,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में खेले जा रहे जेपीएल के दूसरे सीजन के पांचवें दिन का मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब और सिद्धार्थ नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने मैच जीत दर्ज की।
जालौन प्रीमियर लीग के पांचवें दिन के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार शुरूआत की। टीम के बल्लेबाज मोहम्मद सैफ ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 58 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से 99 रन बनाए। वह एक रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। विक्रांत सिंह भदौरिया ने 22 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद 46 रन की पारी खेली। इसके अलावा अमन जिंदल ने 12 गेंद में 19 रन, राहुल जेक्सन ने 13 गेंद में 23 रन और आदित्य शाक्य ने सात गेंदों में 14 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट खोकर सिद्धार्थ नगर क्रिकेट क्लब को 235 रनों का लक्ष्य दिया। जबाव में खेलने उतरी सिद्धार्थ नगर की टीम की भी अच्छी शुरूआत रही। लेकिन वह लगातार रन बनाने से चूकू गए। टीम के कप्तान देवराज ने अर्द्धशतकीय योगदान दिया। उन्होंने 51 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। प्रिंस रंजन ने 19 गेंद में 36 रन बनाए। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। सिद्धार्थ नगर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब ने मैच में 72 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मोहम्मद सैफ को दी गई।

Leave a Comment