जेपीएल में सीजन दो : सेमीफाइनल में यह टीम बनी विजेता,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में चल रहे जेपीएल सीजन दो का पहला सेमीफाइनल गत वर्ष की विेजेता रायबरेली क्रिकेट क्लब और किंग्स लीजेंड औरैया के बीच खेला गया। जिसमें रायबरेली क्रिकेट क्लब ने किंग्स लीजेंड औरैया को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जालौन प्रीमियर लीग का पहला सेमीफाइनल मैच किंग्स लीजेंड औरैया और रायबरेली क्रिकेट क्लब के बीच गुरूवार को छत्रसाल मैदान पर खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स लीजेंड औरैया के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। रितिक शर्मा ने 40 गेंदों में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। रोहित मौर्या 39 गेंदों में 50 रन, मोहित वशिष्ठ 19 गेंदों में 22 रन व मुकुल यादव ने 13 गेंदों में 20 रन बनाकर व आठ विकेट खोकर किग्स लीजेंड को 161 रनों का लक्ष्य दिया। औरैया के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में लय नहीं रख सके और 159 रनों के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। रायबरेली की ओर से गेंदबाज अभिषेक यादव ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी रायबरेली क्रिकेट क्लब की टीम के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। टीम के ओपनर बल्लेबाज उमर व विकास कुमार ने 129 रनों की साझेदारी निभाई। विकास कुमार ने 40 गेंदों में तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। उमर ने 49 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से 67 रन बनाकर टीम को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाया। रायबरेली क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट खोकर 17.3 ओवर में मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

संयोजक ने कही यह बात

जेपीएल के संयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि जेपीएल सीजन दो का दूसरा सेमीफाइनल मैच दिनांक 15 फरवरी दिन शनिवार को प्रधान इलेवन जालौन व जमुना देवी क्रिकेट क्लब के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। 14 फरवरी को स्थानीय क्रिकेटरों का फेयरवैल मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment