रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में गुरुवार को पहाडपुरा व सारंगपुर टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमे पहाडपुरा की टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए सारंगपुर की टीम को पांच विकेट से हराया। मैच में अर्द्धशतक व एक विकेट लेने वाले सारंगपुर टीम के बल्लेबाज संगीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले सेमीफाइनल मैच में सारंगपुर टीम के कप्तान अजहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारंगपुर टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान अजहर ने जरूर पारी संभालने का प्रयास करते हुए सभालते हुए 12 रन बनाए। उनके बाद आए प्रशांत ने संभलकर खेलते हुए 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुछ दर्शनीय शॉट लगाते लगाते हुए चार चौके जमाए। टीम की ओर से सद्दाम ने 16 और नकुल ने 12 रन बनाकर टीम का स्कोर 12 ओवर में नौ विकेट पर 107 रनों तक पहुुंचाया और पहाड़पुरा की टीम को जीत के लिये 108 रन का लक्ष्य दिया। पहाडपुरा टीम के गेंदबाज गोलू ने तीन, पंकज और निश्चय ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में खेलने उतरे पहाडपुरा टीम के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाया। टीम की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाजी ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक ने 18 और अंकित के 12 रन की पारी खेलकर सारंगपुर की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। रनो की बदोलत टीम ने आसानी से सारंग पुर टीम को सेमीफाइनल मे हरा दिया। सारंगपुर की ओर से नवाजिस ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। अंपायर की भूमिका में पंकज पटेल और राहुल पटेल रहे। मैच में अर्द्धशतक और एक विकेट लेने वाले बल्लेबाज संगीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राहुल पटेल, उपाध्यक्ष लल्लूराम, कोषाध्यक्ष रितिक पटेल, राजबहादुर आदि रहे।
Contact for advertisement : 9415795867






