रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट में बुधवार को पहाडपुरा व तीतरा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे पहाडपुरा टीम की ने शानदार जीत हासिल कर तीतरा को हराया। मैन ऑफ द मैच लकीम ने छै विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
ग्राम खनुवां में खनुवां प्रीमियम क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को तीतरा और पहाडपुरा टीम के बीच रोमाचक मुकाबला हुआ। मैच में तीतरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच में पहाड़पुरा के गेंदबाज लकीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर छह विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन से तीतरा के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जबाब में खेलने उतरी पहाड़पुरा की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 12 ओवरों में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।




