जालौन प्रीमियर लीग मैच : इस टीम ने हासिल की जीत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में चल रहे जेपीएल के क्वालिफायर मैच में सोमवार को चौथा मैच राइजिंग स्टार जालौन और जमुनादेवी क्रिकेट क्लब उरई के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में अंतिम क्षणों में जालौन की टीम ने उरई की टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।


जालौन प्रीमियर लीग के चौथे क्वालिफायर मैच में टॉस जीतने के बाद जमुनादेवी क्रिकेट क्लब उरई ने क्षेत्ररक्षण चुना। पहरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार जालौन की टीम ने 20 ओवरों में 141 रन बनाए।
जिसमें अकरम हसन ने 41 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके अलावा हेमंत 26, आकिब शाह 19 व अक्षय ने 12 रन बना। जवाब में खेलने उतरी जमुनादेवी क्लब उरई की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। वेद शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए। इसके बाद जालौन टीम के गेंदबाज तारिक शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 13 रन देकर चार विकेट झटक कर उरई की टीम को बैकफुट पर ला दिया। एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही उरई की टीम को दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे आकिब शाह ने अंतिम क्षणों में तीन विकेट झटक कर जालौन टीम को जीत की जीत दिला दी। जमुना देवी क्रिकेट क्लब की टीम मैच में 19.2 ओवर में 135 रनों पर सिमट गई।

Leave a Comment