जयपुर से आई ये बहुत दुःखद खबर,,डंपर चालक ने मारी कई वाहनों में टक्कर,,19 की मौत,,

BNE

Rajsthan news today : राजस्थान के जयपुर से बड़ी दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ एक नशे में धुत डंफर चालक ने तेज रफ़्तार में एक बाइक को टक्कर मारी इसके बाद सड़क पर मौजूद लोगों और 10 वाहनों को कुचल दिया। इस भयानक हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि डंपर अनियंत्रित होकर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कई शव डंपर के नीचे बुरी तरह फंस गए और सड़क पर गाड़ियों व मलबे का ढेर लग गया। कुछ बाइकें भी डंपर के नीचे फंसी हुई मिलीं, जिन्हें निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कांवटिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद अस्पतालों में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। ट्रॉमा सेंटर के बाहर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और दोस्त उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मंजर बेहद गमगीन है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल भेजा। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायलों को हरसंभव बेहतर उपचार देने के सख्त निर्देश दिए हैं।

ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और कुछ घायलों को कांवटिया अस्पताल भी रेफर किया गया है।