
शुक्रवार को फिल्म जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जाने-माने निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली ( Rajkumar Kohli ) का शव आज सुबह उनके बाथरूम में मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 95 वर्षीय श्री कोहली का हार्ट अटैक से निधन हो गया है । फिलहाल उनके निधन की खबर जैसे ही मीडिया जगत में पहुंची तो लोग शोक की लहर दौड़ गई । मशहूर डायरेक्टर राजकुमार कोहली जाने-माने अभिनेता अरमान कोहली के पिता थे ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का आज सुबह निधन हो गया । उनके निधन के बारे में बताया जा रहा है कि वह सुबह नहाने के लिए बाथरुम में गए थे और जब वह काफी समय तक वहां से नहीं निकले तो उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा खोला इसके बाद भी आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो सब सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। मशहूर डायरेक्टर के निधन की सूचना जब फिल्म जगत को हुई तो शोक की लहर दौड़ गई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा।

