(रिपोर्ट – विजय सैनी )
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230508_232459-61-1024x158.jpg)
Muzaffarnagar news । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सरेआम एक महिला को सर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाइन शॉप से बीयर खरीद कर घर लौट रही एक हिजाब पहने मुस्लिम युवती का पीछा करते हुए गैर समुदाय के युवकों ने एक मार्केट के अंदर रोककर ना सिर्फ महिला के साथ बदतमीजी की बल्कि बुर्काधारी युवती को चार पांच मुस्लिम युवकों ने रोककर सिर कलम करने की धमकी भी दी। वायरल वीडियो के अनुसार आरोपियों ने महिला से कहा की तुम मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो जिससे हिंदुओं में हमारी बेज्जती हो रही है । युवती और युवकों के बीच काफी देर तक बहस होती रही जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मुजफ्फरनगर पुलिस ने आनन-फानन में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह है मामला
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से जुड़ा हुआ है जहा शहर कोतवाली क्षेत्र के नॉवल्टी चौराहे पर स्थित एक शराब की दुकान पर दो मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर बियर खरीदने पहुंची थी जैसे ही महिलाएं बीयर लेकर घर लौट रही थी तभी राज मार्केट के अंदर चार ,पांच मुस्लिम युवकों ने रविवार देर शाम करीब 8:00 दोनों महिलाओं को घेर लिया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें सर कलम करने की धमकी देने लगे।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230612_235026-1-1024x1024.jpg)
जिस समय मुस्लिम युवक दोनो महिलाओं को रोक कर कहने लगे तुम्हें शर्म नहीं आती तुम मुसलमान होकर शराब खरीद कर लाई हो इससे हमारी हिंदुओं में काफी बेइज्जती हो रही है। हम पक्के मुसलमान हैं और हमारे यहां शराब हराम है और तुम महिला होकर शराब खरीद कर ला रही हो तुम जानती नहीं हो मैं पहले भी कई बार जेल जा चुका हूं अगर तुम बाज नहीं आई तो तुम्हारा सर कलम कर दूंगा पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। जिस समय आरोपी युवक महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे रहे थे उसी समय किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर में यह घटना चर्चा का विषय बन गई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में घटना क्षेत्र में आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए साजिद पुत्र अलवर निवासी खालापार, आदिल पुत्र अनवर निवासी खालापार और बाकू उर्फ शाहनवाज पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी हंडिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर 151 में जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आदिल पुत्र अनुवाद निवासी खालापार के खिलाफ शहर कोतवाली क्षेत्र में धारा 376/506 , धारा 376,406,420,506 के मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपी साजिद पुत्र अनुवार निवासी खालापार शहर कोतवाली के खिलाफ भी धारा 376, 406,420,506 मैं दो मुकदमे दर्ज है।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG_20230612_234931-1024x550.jpg)
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने एक महिला को एक युवक शराब खरीदने पर एतराज जताते हुए सिर काटने की धमकी दे रहा है युवक कह रहा है कि इससे मुसलमानों की नाक कट रही है हिंदुओं के सामने हमारी बेइज्जती हो रही है। काला की महिलाओं ने वायरल वीडियो में शराब खरीदने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने शराब नहीं बीयर खरीदी है। बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए आगे से ऐसा ना करने की बात कही। सोशल मीडिया में मामला सुर्खियों में आने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इन तीनों आरोपियों को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230508-WA0007-60-1024x576.jpg)
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230507-WA0001-62.jpg)