
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ में एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई । अचानक हुई इस घटना से बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस समेत एनडीआरएफ की टीम में भी राहत बचाव कार्य में जुटी है। लखनऊ में हुई इस दुःखद घटना को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर घायलों को हर सम्भव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग हरमिलाप आज शाम हुई बारिश के चलते अचानक भरभराकर ढह गई। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कई गोदाम बने थे और ऑफिस भी किराए पर दिए गए थे अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में कई लोग बिल्डिंग के नीचे मलबे में दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कर में जुटी है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में अभी तक पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तो कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी हैं।
कमिश्नर व डीएम मौके पर पहुंचे
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई इस घटना की सूचना पाने के बाद मौके पर कमिश्नर रोशन जैकब वह DM सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे और वह भी राहत बचाव कर में लगे हुए हैं। डीएम लखनऊ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूरे मामले की छानबीन की और वह डॉक्टर को लगातार निर्देश दे रहे हैं कि घायलों का हर संभव तरीके से उपचार किया जाए।
मलबे से निकाले गए 27 लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में हुई इस दुखद घटना के बाद राहत बचाव कार्य में लगी टीमों ने 27 लोगों को मलवे से निकाल लिया है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की बिल्डिंग किसी राकेश सिंघल नाम के व्यक्ति की है और उसने इस बिल्डिंग को किराए पर दे रखा था। इस संबंध में LDA के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था और यह नक्शा कुमकुम सिंघल के नाम से पास कराया गया था।




