किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके,,बस किसानों को कर लेना चाहिए ये काम,,

Jalaun news today । यदि आप किसान हैं और आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको फार्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लेनी चाहिए जिससे कि किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मुआवजा समेत अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। यह बात कही है जालौन जनपद के तहसील जालौन में नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील भी की है।


बता दें आपको इन दिनों यूपी के अधिकांश जनपदों में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए शासन प्रशासन की तरफ से हर स्तर पर पहल करना शुरू हो गया है।

नायब तहसीलदार ने की सभी किसानों से अपील

किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करवा लेनी चाहिए ताकि उन्हें किसी परेशानी व भागदौड़ के बिना आसानी से योजनाओं का लाभ मिल सके। यह अपील जालौन तहसील के नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने जनपद के सभी किसानों से की है।

फार्मर रजिस्ट्री को लेकर किसान अधिक से अधिक जागरूक हों इसको लेकर आज नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने भदवा औरेखी समेत अन्य गांवों में जाकर किसानों को जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री करवाने की अपील की।