(रिपोर्ट – विजय सैनी )
Muzaffarnagar news today । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्याथिति केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने शासकीय अधिकारियो की बैठक कर कावड यात्रा के लिए आवश्यक सुविधाओ एवं सुरक्षा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए ।
आगामी सावन महीने में 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुज़फ़्फ़रनगर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने हरिद्वार से अमृतमयी माँ गंगा के चरणों से जल भरकर आने वाले करोड़ों शिवभक्तों के सुगम आवगमन हेतु सुदृढ़ मार्गो, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था, समुचित प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा शिविरो, विद्युत व्यवस्था, कूड़ा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हेल्थ कैंप आदि व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने पुलिस के जवानो को चप्पे-चप्पे पर तैनात करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी जिन रास्तों से कावड़ यात्रा निकलेगी वहां तैनात रखने तथा किसी भी तरह की परेशानी कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को न होने के सम्बन्ध में भी अधिकरियो को दिशा निर्देश दिए।
नगर विधायक कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में कावड़ यात्रा पर्व पर हरिद्वार से जलभरकर आने वाले करोडो शिवभक्त शिवमय हुए मुज़फ्फरनगर से होकर गुजरते है। अतिथि देवो भव: परम्परा के सर्वोत्तम शहर मुज़फ्फरनगर में हजारों श्रद्धालुओं शिवभक्तो की सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन करते हैं शिविर लगाने वाले व्यक्ति समर्पण की भावना से अपने तन, मन, धन के साथ अपना समय भी लगाते हैं उन्होंने अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शिविर संचालको को नाजायज परेशान न किया जाए तथा एन ओ सी के लिए विभाग के बार बार चक्कर न लगाने पड़े।
बैठक के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराया जाए इसके लिए कावंडियों के मार्ग को अभी से दुरुस्त करा लिया जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग में यदि गड्ढे हैं तो अभी से ठीक कराया जाए और सड़क के दोनों ओर झाडियों को साफ कराकर अच्छी मिटटी डलवा दी जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ को रखने के लिए शिविरों सड़क के किनारें वाले ग्रामों, थाने, चौकियों आदि स्थानों पर कांवड़ स्टैण्ड लगाए जाए। जिस पर कावंड़िएं अपनी कांवड़ को सुरक्षित रख सके।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका चेयरमेन मीनाक्षी स्वरूप, नगर पंचायत चेयरमैन इस्लामुद्दीन, आविद हुसैन, मुहम्मद अकरम, जहीर अहमद फारुकी आदि प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
Contact for advertisement : 9415795867