वोट का निशान दिखाने वाले ग्राहकों को खरीदारी करने पर दो प्रतिशत से लेकर 10% तक छूट मिलेगी
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के “मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में भूतनाथ मार्केट ,इंदिरा नगर में भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने,”मतदाता जागरूकता मार्च” निकाला
तथा अनिवार्य मतदान का संकल्प लिया संगठन के पदाधिकारियो ने भूतनाथ मार्केट में दुकानदारों एवं ग्राहको से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
संगठन के वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा मतदान नागरिकों का अधिकार भी है और कर्तव्य भी सभी नागरिकों को अपने इस कर्तव्य का पालन एवं अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया मतदान के बाद एक हफ्ते तक भूतनाथ मार्केट में 2% से लेकर 10% तक उंगली पर वोट का का निशान दिखाने वाले ग्राहकों को छूट भी प्रदान की जाएगी। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने दुकान दुकान जाकर व्यापारियों एवं ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा संगठन के पदाधिकारियो ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली तथा पहले मतदान से जलपान के नारे लगाए
” मतदाता जागरूकता मार्च “एवं शपथ कार्यक्रम में अध्यक्ष कमल अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ के वरिष्ठ महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह बंटू मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल, धर्मेंद्र साहू ,राजेश जी, दीपा अरोड़ा, सुधांशु गुप्ता, सौरभ अरोरा, अनिल मुख्य रूप से मौजूद रहे।