बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली,,यह बताई जा रही वजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुधवार की देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से किसी वाहन भिडंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
बुधवार की देर रात बुंदेलखंड एक्सपेसवे के नजदीक एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। इसी दौरान वहां से निकल रहे किसी दूसरे वाहन की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। हादसे की जानकारी होते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा मौके पर पहंच गए और किसी तरह सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाया। जिसके बाद यातयात सुचारू हो सका। हालांकि सर्दी होने और रात का समय होने के चलते इस मार्ग से निकलने वाले वाहनों की संख्या कम ही रही। जिसके चलते जाम आदि की स्थिति नहीं बन सकी।