जालौन गल्ला मंडी में व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, विधायक को बताई समस्याये,,,मिला ये आश्वासन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन में स्थानीय गल्ला मंडी में व्यापारियों के कथित उत्पीड़न के विरोध में गल्ला व्यापार कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। यह मुलाकात गल्ला मंडी परिसर स्थित व्यापार कल्याण समिति के सभागार में हुई। व्यापारियों ने मंडी सचिव द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई को शोषणपूर्ण बताते हुए विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों का कहना था कि जिन व्यापारियों की अस्थाई दुकानें तोड़ दी गई हैं, उनकी दुकानों का पुनः निर्माण कराया जाए तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न किया जाए।

व्यापारी संदीप तिवारी ने कहा कि जालौन मंडी जनपद में सबसे अधिक राजस्व देने वाली मंडी है, इसके बावजूद यहां के व्यापारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग कभी भी शासन या स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नहीं जाता, फिर भी अनावश्यक कार्रवाई की जा रही है।

व्यापारियों की बात सुनने के बाद सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया और मंडी सचिव अंकित गुप्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी पर कोई कार्रवाई न की जाए। साथ ही नई दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि यदि किसी उच्चाधिकारी का दबाव हो तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाए, वे स्वयं इस मुद्दे को उठाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बना जी ने भी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति में उनका शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयर मेन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने भी सभी व्यापारियों को आस्वासन दिया कि उनके हितों का पूरा ध्यान रखते हुए उनके विरुद्ध किसी भी तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

बैठक में गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष भूरे मामा , श्यामू गुर्जर, महेंद्र कुशवाहा , संदीप तिवारी, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र सेंगर, मान सिंह वर्मा, बबलू कैलोर, पंकज, बाबा तिवारी, आनंद पांडे, लालू गुप्ता, अशोक गुप्ता, कुलदीप वर्मा, धर्मेंद्र देबोलिया, नीलू गुप्ता, डब्बू सोनी , आत्मा राम पांडे ,राजेश मानपुरा,अंशुल सक्सेना,संत राम कुशवाहा,सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।

सदर विधायक ने कही यह बात

इस सम्बंध में जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने उत्तम पुकार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह व्यापारियों को परेशान नहीं होने देंगे वह उनके साथ हैं।