एक लाख रुपए से अधिक का वसूला अर्थ दंड
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today । बहराइच जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य के आधार पुलिस ने अभियान चलाया इस दौरान 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹100000 से अधिक की धनराशि का अर्थ दंड वसूल किया। साथ में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
शासन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में 50% की कमी लाए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस बहराइच ने शनिवार को पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 53 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ₹100000 से अधिक अर्थ देने वसूल किया गया। विशेष रूप से लखनऊ – बहराइच राजमार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान गया। अभियान के दौरान स्पीड राडार यंत्र द्वारा वाहनों की गति की जाँच की गई। निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाते पाए गए कुल 53 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों से कुल ₹ एक लाख छह हज़ार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
यातायात पुलिस ने आमजन से पुनः अपील भी की कि वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा एवं यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है तथा नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।


