Muzaffarnagar news today। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर में दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी इस घटना में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुजफ्फरनगर जनपद में हुई इस दरगाह घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं गहरा दुख प्रकट किया है।
यह हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक सियाज कार दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर आगे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना बुरी तरह से हुआ कि कार पूरी तरह से पिचक गई और कार सवार उसी में फंस गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकवाया इनमें छह लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की शिनाख्त शिवम पार्श कुणाल धीरज विशाल और एक अज्ञात के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।