Unnao news today। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में शनिवार को एक बहुत दर्दनाक हादसा मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्नाव जनपद के गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले 5 बच्चे नदी में नहाने गए और गहरे पानी में डूब गए । आनन फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर चार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि अचानक एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम फैल गया है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नैकानी बिल्डिंग के पास रहने वाले पांच बच्चे जिनमें चार लड़के व एक लड़की भी थी सभी आज चंदन घाट पर गंगा में नहाने के लिए गए थे । बताया जा रहा है कि नहाते नहाते सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला और उनको परिजनों के माध्यम से अस्पताल भिजवाया जहां पर चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज एक साथ हुई एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

