उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक और बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज हुई इस दुखद घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि यह हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के तरफ से बहराइच की ओर जा रही रोडवेज बस अभी जरवल क्षेत्र में ही पहुंची थी तभी उसकी ट्रक से टक्कर हो गई । अचानक हुई इस घटना से वहाँ चीख पुकार मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे ।
इस घटना के संबंध में डीएम बहराइच दिनेश चंद्र ने बताया कि लखनऊ की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस और बहराइच की ओर से आ रहा एक ट्रक में टक्कर हो गई इसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इन 15 घायलों में से चार की हालत नाजुक है । घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह लग रहा है कि ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी है।