जालौन में दर्दनाक हादसा : बुजुर्ग हलवाई को बस ने मारी टक्कर,,मौत

Tragic accident in Jalaun: Elderly confectioner hit by bus, dies

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गल्ला मंडी के पास रोड पार कर रहे बुजुर्ग हलवाई को बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बुजुर्ग हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उधर, बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को कोतवाली में खड़ा कराया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी सीताराम कुशवाहा (75) शादियों में हलवाई का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह नवीन गल्ला मंडी से वापस अपने घर लौट रहे थे।

नवीन गल्ला मंडी के पास फोर लेन सड़क को पार करते समय अनियंत्रित बस के चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। आनन फानन में वहां मौजूद लोग बुजुर्ग को सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर, बुजुर्ग को टक्कर लगते ही बस का चालक बस को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग निकला। पुलिस बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया है। मृतक के पुत्र राजू ने बताया कि पिता हलवाई का काम करते थे। सुबह वह मंडी गए थे वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

Leave a Comment