कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए। पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायलों को तालाब से निकाल कर पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे। वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस एवं ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हुए हैं अभी तक 20 शवों को निकाला जा चुका है । बताया यह जा रहा है कि यह सभी एक मुंडन संस्कार कराकर चंद्रिका देवी से लौट रहे थे जिस बच्चे का मुंडन संस्कार था वह भी इस दुर्घटना में का शिकार होकर काल के गाल में शमा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
कानपुर जिले में हुए इस बहुत ही दर्दनाक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपये और घायलों के को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की शोक संवेदना व्यक्त की
कानपुर जनपद में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को मौके पर जाकर हर सम्भव मदद करने का निर्देश जारी किए हैं।
राहत एवं बचाव कार्यों की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री श्री योगी स्वयं कर रहे हैं, साथ ही एमएसएमई मंत्री तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 02-02 लाख रु0 तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रु0 की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए।
दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रेक्टर ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों एवं माल ढुलाई के लिए ही करें, इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें।
