लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक अपार्टमेंट भरभरा कर जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में 12 परिवार रह रहे थे जो मलबे में दब गए ।

अचानक हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम समेत अन्य राहत बचाव दल पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास करने में जी-जान से जुट गई ।

लखनऊ में हुई इस घटना के सूचना पर डीजीपी प्रमुख सचिव गृह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले का सुपर विजन करना शुरू कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक रेस्क्यू टीम ने 12 लोगों को मलबे से निकाल लिया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर था अपार्टमेंट
बता दे आपको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीवीआइपी क्षेत्र कहे जाने वाले हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट था जो आज भरभरा कर गिर गया। 4 मंजिला अपार्टमेंट के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 12 परिवार के लोग रहते थे। अपार्टमेंट गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची राहत बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद 12 लोगों को निकाल कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और बाकी दबे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों समेत अन्य टीमें जुटी हुई है।

गिरने की बताई जा रही यह बजह
हजरतगंज में स्थित अलाया अपार्टमेंट के गिरने के पीछे बजह बताई जा रही है कि आज दोपहर में जो भूकंप आया था उसकी बजह से अपार्टमेंट में दरार आ गई थी और देर शाम यह गिर गया। तो वहीं चर्चा यह भी है कि अपार्टमेंट के बेसमेंट में काम चल रहा था इसकी वजह से यह हादसा हुआ है । फिलहाल हादसा की मेन वजह क्या है अभी इसके बारे में कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आ रही है
प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी मौके पर मौजूद
लखनऊ के हजरतगंज में हुई इस घटना के बाद मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है। देर रात तक दोनों अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
प्रमुख सचिव गृह ने सभी विस्तार से जानकारी
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के संबंध में यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई इस घटना में अभी तक 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और अन्य लोगों के बचाव के लिए टी में लगातार कड़ी मशक्कत कर रही हैं उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार इसमें 5 – 6 लोग और हैं जो मलबे में है उनको निकालने के लिए बराबर टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं अभी तक कोई कैजुअल्टी नही है।
मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश
लखनऊ में हुई दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।