उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में शनिवार की देर रात एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। दरअसल यहां के ढोलना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार घने कोहरे की वजह से पेड़ से जा टकराई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार कासगंज जनपद के थाना सहावर के रहने वाले लोग किसी काम से दिल्ली गए थे और वह वहां से स्विफ्ट डिजायर कार से वापस लौट रहे थे । अभी कार ढोलना थाना क्षेत्र में ही पहुंची थी तभी घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई गई। अचानक इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस पूरे प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक कासगंज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना सहावर के रहने वाले लोग दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार घने कोहरे की वजह से पेड़ से टकरा गई इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।