(BNE)
Kannauj News today । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में शुक्रवार दोपहर डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े वाटर टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 38 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कई सवारियां बस के नीचे दब गईं। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। हादसा सकरावा और सौरिख थाने के बीच माइल स्टोन-141 के पास हुआ।
हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज आई। एक साइड से पूरी बस खत्म हो गई। तेज झटके के साथ लोग सड़क पर गिर गए। जब बस पलटी तो लोग उसके नीचे दब गए मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर भी कई मीटर घिसटने के बाद पलट गया।
जब ये हादसा हुआ तब, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था हादसा देखकर वो मौके पर रुक गए। पुलिसकर्मियों को जल्द घायलों को अस्पताल पहुंचाने को कहा। हादसे के घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे में इन यात्रियों की मौत…
- गिरीश यादव पुत्र आरएन यादव, निवासी गोमती नगर, लखनऊ।
- धर्मेंद्र वर्षनी पुत्र लक्षमण प्रसाद वर्षनी, निवासी जे 340 आशियाना कॉलोनी, नियर बांग्ला बिहार एलडीए कॉलोनी, लखनऊ।
- पूरन पटेल, अकबरपुर (अंबेडकरनगर)
- अकाल, दिल्ली
- ऋषि यादव, कन्नौज
- रोहित यादव (कहां के निवासी, अभी पता नहीं।)
- प्रेम (ड्राइवर) (कहां के निवासी, अभी पता नहीं।)
- राहुल (कहां के निवासी, अभी पता नहीं।)
बस कैसे भिड़ी, कुछ समझ नहीं आया….
घायल यात्री ने बताया- हम लोग लखनऊ से बैठे थे। पूरी बस भरी हुई थी। मैं अपनी सीट पर बैठा था। अचानक से बस कैसे भिड़ी, कुछ समझ में नहीं आया। लोगों को बहुत चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से हम लोग बाहर निकल पाए।
दूसरे घायल यात्री ने बताया- मैं लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला हूं। लखनऊ-आगरा हाईवे पर बस किसी चीज से टकराई। हम लोगों को पता नहीं चल पाया। ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर मैं लेटा था। अचानक से बस भिड़ी। बस किसी तरह से हम लोग बचे हैं। बस में लगभग 100 लोग सवार थे। लोगों को काफी चोट आई है। कुछ तो बस के नीचे दबे हुए थे।
बस में जिंदा बचे सभी यात्री घायल
एक यात्री उत्कर्ष ने बताया, करीब 11 बजे ये बस लखनऊ से चली थी। हम 120-140 किलोमीटर भी आगे नहीं बढ़े होंगे। बस की स्पीड ज्यादा थी। मेरी सबसे पीछे वाली सीट थी। बस ने टैंकर में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस दूसरी साइड पलटी और टैंकर दूसरी साइड पलट गया। बस एक साइड से पूरी खत्म हो गई। कम से कम 10 लोग मरे हैं। हम लोग बहुत मुश्किल से बाहर निकले। हादसे में जो जिंदा बचे हैं वो सभी घायल हैं।
मंत्री ने एसपी को बुलाया वो मौके पर पहुंचे
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया- एसपी को बुलाया है। वो मौके पर आ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम भी आ रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, रास्ते में एक वाटर टैंकर खड़ा था जो प्लांट में पानी डाल रहा था। बस ने आकर टैंकर को हिट किया। हादसे में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है। 8 की मौत हुई है। परिवार के लोगों को जानकारी दी गई है। एक दूसरी बस भी मंगवा ली गई है। रास्ते को साफ करवाया जा रहा है।