यूपी के इस जनपद में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित बस पलटी डेढ़ दर्जन यात्री घायल,,

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्रियों से भरी बस घने कोहरे के चलते रोडवेज की बस आगे जा रहे वाहन से भिड़ने के बाद बअनियंत्रित होकर पलट गई । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के अरौल में हुई इस घटना में 18 यात्री घायल हो गए हैं ।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बताया जा रहा है कि कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

Download our app on playstore : uttamoukarnews


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से दिल्ली यात्रियों को लेकर जा रही एक बस अभी कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरौल मैं एक्सप्रेसवे पहुंची थी तभी बस आगे जा रहे वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते बस आगे जा रहे वाहन से भिड़ गई इसके बाद चालक का नियंत्रण छूट गया था और इसी वजह से बस अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment