यूपी के इस जनपद में दर्दनाक हादसा : ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे मजदूर, पिकप पोल से टकराने के बाद आया करेंट,,चार की मौत

Mathura news today। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसा मीडिया के प्रकाश में आया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथुरा में मजदूरों को लेकर जा रहे एक पिकअप वाहन की पोल से टक्कर हो गई । बताया जा रहा है कि इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कुछ घायल बताएं जा रहे हैं ।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब पिकअप वाहन बिजली के पोल से टकरा गया और इसकी वजह से गाड़ी में करंट फैलने लगा तभी पिकअप पर सवार मजदूर कूद कर भागने लगे और इतने में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर दी जिसकी चपेट में आकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कोसीकला क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ईंट भट्टे पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर अलीगढ़ तक आए थे। बताया जा रहा है कि यह मजदूर बिहार के गया से ट्रेन के जरिए अलीगढ़ पहुंचे थे और फिर वहां से पिकअप में बैठकर मथुरा के कोसी क्षेत्र में स्थित ईंट भट्टे पर जा रहे थे ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी पिकअप सवार मजदूर कोसीकला क्षेत्र में स्थित शेरगढ़ रोड पर पहुंचे थे तभी पिकअप वाहन ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बिजली के पोल में टक्कर लगने के बाद गाड़ी में करंट उतर आया इसको देखते हुए वहां हड़कंप मच गया और आनन फानन में मजदूर गाड़ी से कूद कर नीचे आ गए इसी दौरान पिकअप चालक ने गाड़ी को बैक कर दिया जिसकी चपेट में आकर चार लोग काल के गाल में समा गए। कोशी कलां क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment