(रिपोर्ट – सरफुद्दीन)
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही एक वैन अचानक टायर फटने से दुर्घटना का शिकार हो गई ।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के पलासिया प्लाजा के सामने हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार वैन लखनऊ के CMS स्कूल गोमती नगर विस्तार में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी रास्ते में यह हादसा हो गया । घायल बच्चों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने दी विस्तार से जानकारी
लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर गोमती नगर विस्तार में स्थित सीएमएस स्कूल जा रही थी और अभी वैन सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित पलासियो माल के पास ही पहुंची थी तभी वैन का टायर फट गया और वैन अनियंत्रित होकर वह डिवाइडर से टकरा गई ।
पुलिस के अनुसार वैन में कुल 12 बच्चे सवार थे और इनमें से 6 बच्चे घायल हुए हैं और चार बच्चों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं एक बच्ची को मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि चालक व वैन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होने बताया कि इस गाड़ी के पीछे चल रही एक और स्कूल की कार भी पलट गई थी मगर उसमें बैठे सभी बच्चे सुरक्षित है।