Unnao news today। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक बहुत ही दर्दनाक खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। यहां के सफीपुर थाना क्षेत्र में एक देवरानी जेठानी की टुल्लू पंप से आए करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली 27 वर्ष यह महिला आज सुबह टुल्लू पंप को सही कर रही थी बताया जा रहा है कि इस समय टुल्लू पंप में करंट आ गया जिससे वह करंट से चिपक गई उसकी चीज सुनकर उसे बचाने के लिए उसकी देवरानी भी वहां पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। एक साथ हुई दो महिलाओं की दर्दनाक मौत की सूचना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सीओ ने दी विस्तार से जानकारी
उन्नाव जनपद के सफीपुर में हुई दो महिलाओं की दर्दनाक मौत के संबंध में सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह थाना सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत किला मैदान क्षेत्र में घर के अंदर टुल्लू पंप से करंट लगने के कारण दो महिलाओं की मृत्यु की सूचना मिली थी इनमें मृतक महिला का नाम प्रियांशी पत्नी गोविंद उम्र 25 वर्ष और दूसरी का नाम नीलम पत्नी संतोष उम्र 27 वर्ष यह दोनों आपस में देवरानी जेठानी है। इस सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल सफीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।