
Kanpur news today । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद से एक बहुत दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में एक ही कमरे में सो रहे चार दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने ठंड से बचने के लिए तसले में जलाए गए कोयले से उठे धुएं को मौत की वजह बताया है।
कैसे हुआ हादसा…
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी परिसर में चारों कर्मचारी किराए के कमरे में रहते थे.. बीती रात उन्होंने कमरे के अंदर कोयला जलाया और खुद को ठंड से बचाने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर सो गए। आशंका है कि रात में कोयले से निकले धुएं से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और चारों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई..

जब सुबह दरवाजा न खुला तो साथियों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो चारों युवकों के शव कमरे में पड़े मिले। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई है।
मृतकों की पहचान…
सभी युवक देवरिया जिले के थाना तरकुलवा के तौकलपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
अमित वर्मा (32)
संजू सिंह (22)
राहुल सिंह (23)
दौड़ अंसारी (28)
कहां काम करते थे
चारों एक ऑयल सीड्स कंपनी में काम करते थे और उसी परिसर में बने किराए के कमरे में साथ रहते थे।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से कही यह बात
कानपुर में हुई इस दर्दनाक घटना के सम्बंध में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि थाना पनकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया साइट-2 स्थित एक ऑयल सीड मील में कार्य चल रहा था। वहां कुल 07 कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से तीन बाहर चले गए थे और रात में चार युवकों ने खाना खाने के बाद कमरे के अंदर कोयला जलाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरे में किसी प्रकार का वेंटिलेशन नहीं था। कोयला जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न हुई,जिसे चारों युवक धीरे-धीरे बिना महसूस किए इनहेल करते रहे और उसी दौरान सो गए। सुबह जब उनके साथी दरवाजा खुलवाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खुलवाने पर देखा गया कि चारों युवक मृत अवस्था में पाए गए।
घटना की फॉरेन्सिक जांच पूरी कर ली गई है। आगे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फैक्ट्री मालिकों से अनुरोध किया गया है कि मृतक कर्मचारियों के परिवारजनों को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।







