लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम को चार आईपीएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज हुए तवादलो में ललितपुर के sp को हटाकर उनके स्थान पर लखनऊ में डीसीपी रहे गोपाल कृष्ण चौधरी को ललितपुर का नया एसपी बनाया गया है।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार आज यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज हुए तवादलो में अभी तक डीजीपी ऑफिस में तैनात बबलू कुमार को भ्र्ष्टाचार निवारण संगठन का एसपी बनाया गया है तो वही प्रतीक्षारत चल रही पूनम को pac आजमगढ़ का सेनानायक बनाकर भेजा गया है इसके अलावा लखनऊ में डीसीपी रहे गोपाल कृष्ण चौधरी को ललितपुर का नया एसपी बनाया गया है व ललितपुर के एसपी रहे निखिल पाठक को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। देखिये पूरी लिस्ट —




