परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने किया अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ,, दिए ये निर्देश

सभी जनपदों में मानक अनुरूप लिये जाये ड्राइविंग टेस्ट- परिवहन आयुक्त

Ayodhya news today । भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को मथुरा, अयोध्या एवं वाराणसी के परिवहन विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त किंजल सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त ने शासन की सभी योजनाओं को जनहित में सफलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से क्रियान्यवित करने हेतु प्रेरित किया एवं डीटीटीआई का निरीक्षण कर ड्राइविंग टेस्ट आटोमेटेड टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट लिये जाने की प्रक्रिया और तत्पश्चात ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने के फ्लो को समझा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की व अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये।


सर्वप्रथम आरटीओ ऋतु सिंह द्वारा परिवहन आयुक्त महोदया को मोमेंटो व पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आरटीओ ने सबका स्वागत करते हुए सड़क सुरक्षा एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग इण्टीट्यूट की प्रणाली में सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को भली-भाँति परिचित कराने के उद्देश्य एवं अयोध्या में संचालित किये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण अभियानों, जागरुकता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आटोमेटेड सेंसर के माध्यम से टेस्टिंग ट्रैक पर ड्राइविंग टेस्ट लेने की प्रक्रिया के बारें में जनता में पर्याप्त जागरूकता फैलाने, उनका आत्मविश्वास बढाने के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया व आवेदकों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में सड़ी ई-मेल, मोबाइल नंबर की आवश्यकता पर बल दिया व जल परिवहन की भी जानकारी दी। उनके द्वारा सिम्युलेटर आदि पर प्रक्रिया विस्तार से बताते हुए शासन एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अयोध्या, मथुरा व वाराणसी के अधिकारियों व कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।


उल्लेखनीय है कि ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक मे सर्पेण्टाइन पाथ, चढ़ाई, ढलान, एच शेप पार्किंग, पैरलर पार्किंग, 8 के आकार में एलएमवी व एचएमवी के मार्क पर किस प्रकार वाहन परीक्षण किया जाना है, पास-फेल के मानक पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
मारुति सुजुकी के डीजीएम आलोक मलिक द्वारा पावर प्वाइण्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी बारीकियाँ बतायी गयी।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह, आरटीओ प्रवर्तन वी.पी. सिंह, एआरटीओ- आर.पी.सिंह, एआरटीओ नीतू सिंह, एआरटीओ मनोज वर्मा, मोटरयान निरीक्षक- राजीव कुमार, नरेश कुमार व प्रमेन्द्र कुमार संतप्त एवं आलोक मलिक व तीनो जनपदों के कर्मचारीगण मौजूद रहें।

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क : 9415795867