जालौन में परिवहन विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान,, इतने वाहनों पर हुई कार्यवाही

Jalaun news today । जालौन नगर में बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया ।चेकिंग के दौरान टीम ने चार वाहनों को पकड़ लिया है ।पकड़े गये वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है तथा जुर्माना लगाया गया है।
ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके साथ ही वाहनों की डग्गामारी लगातार चल रही है। वाहनों की डग्गामारी व ओवरलोडिगं रोकने के लिए परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा व विनय कुमार पांडेय ने अलग-अलग चेकिंग अभियान चलाया ।सुरेश कुमार वर्मा ने चेकिंग के दौरान 2 बालू के ओवरलोड ट्रकों को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास से पकड़ लिया है।

पकड़े गये ट्रकों को परिवहन अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने देवनगर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान उन्होंने टूरिस्ट बस को पकड़ लिया है। पकड़ी गयी बस के चालक से जब परमिट मांगा तो वह नहीं दिखा पाया और न ही लाइसेंस प्रस्तुत कर सका। इस पर बस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही लाइसेंस की शर्तों का उल्लघंन कर चल रहे आटों को पकड़ लिया है जिस पर उस पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है। परिवहन विभाग के चेकिंग को देखते हुए डग्गामार वाहन चालक इधर-उधर भागते दिखे।

Leave a Comment