प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी खम्बे से टकरा गई जिसमें 4 महिलाओं सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कार में 10 लोग थे जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गई और 5 का इलाज चल रहा है। प्रयागराज में हुई इस दर्दनाक घटना पर सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्रयागराज में हुई इस दुःखद घटना को लेकर बताया जा रहा है कि टवेरा कार सवार कानपुर से विंध्याचल की तरफ जा रहे थे तभी टवेरा कार हंडिया टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 4 महिलाओं सहित एक मासूम की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हंडिया थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विंध्याचल की तरफ जा रहे थे कार सवार :एसपी

प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में हुई इस दुःखद घटना के सम्बंध में एसपी गंगापार ने बताया कि घटना की सूचना सुबह लगभग साढ़े छह बजे मिली थी गाड़ी में 10 लोग सवार थे वह विंध्याचल की ओर जा रहे थे घायलों को विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज जनपद में हुए इस दुखद हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगतों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। और अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं।





