दर्दनाक हादसा : दीवाली की पूजा का दीपक बस में रख सो गए चालक और खलासी,, लगी आग ,, दोनों की दर्दनाक मौत

झारखंड के रांची में दीपावली की रात में एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी बस में दिवाली का दिया रख दिया गया और चालक और खलासी वही सो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद बस में आग लग गई और इस दर्दनाक घटना में चालक और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई ।


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में दीपावली की रात में आग लग गई इससे बस में सो रहे ड्राइवर और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपावली की पूजा करने के बाद मिट्टी के दीए को इसी बस में रख दिया गया था । इसके बाद ही बस में आग लग गई जिससे चालक और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रांची में हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में रांची पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीती रात बस के अंदर मिट्टी के दीपक जलाए जाने के कारण आग लग गई जिस वजह से बस में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई मृतकों की पहचान बस के ड्राईवर और हेल्पर के रूप में हुई है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment