(संजय सिंह की रिपोर्ट)
लखनऊ।राजधानी लखनऊ के बिजनौर इलाके में बुधवार को अपने साथी के साथ कबाड़ बीनने निकला असमिया किशोर अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजनौर पुलिस के मुताबिक मूलरूप से असम के रहने वाले कुछ लोग परिवार सहित बिजनौर कस्बे के पकरा मोहल्ले में रहते हैं। इसी में से अब्दुल कलाम का 12 वर्षीय बेटा अब्दुल अजीज बुधवार को अपने साथी के साथ कबाड़ बीनने निकला था। कबाड़ बीनते बीनते वह दोपहर करीब 12 बजे इलाके के रहीमाबाद पहुंच गया। जहां गांव के बाहर प्यास लगने पर सीताराम यादव की बाग में लगे विद्युत ट्यूबवेल की नाली में पानी पीने उतर पड़ा। इसी बीच वह जमीन में पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया और विद्युत करंट से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथी ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की सूचना दी। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव के मुताबिक घटना की जानकारी होने पर शुरुआती जांच में पता चला कि गांव के किसान द्वारा विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद अवैध रूप से टुल्लू पंप चलाने के लिए खेत के किनारे लगे कटीले तारों के सहारे चोरी से विद्युत तार ले जाया गया है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।